दिल्ली

Published: Nov 16, 2023 11:20 AM IST

Delhi Air Pollution दिल्ली में फिर बढ़ रहा प्रदूषण, आज दोपहर गोपाल राय करेंगे बैठक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नयी दिल्ली. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) केन्द्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना में निर्धारित किए गए उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक अपराह्न एक बजे दिल्ली सचिवालय में होगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राय ने पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के लिए संबंधित विभागों पर नाराजगी जाहिर की थी और उनसे वायु प्रदूषण रोधी उपायों को लागू करने के लिए जिम्मेदार टीमों की निगरानी के वास्ते एक निगरानी तंत्र स्थापित करने का आग्रह किया था।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को प्रदूषकों के छितराव को बाधित करने वाली प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच रही। सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 393 दर्ज किया गया।(एजेंसी)