गुजरात

Published: May 25, 2021 12:20 AM IST

Long Mustacheगुजरात में लंबी मूंछ रखने पर एक दलित पर 11 लोगों ने किया हमला, अब तक तीन लोग गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद (Ahmadabad) के वीरमगाम तालुका में लंबी मूंछ (long mustache) रखने पर एक दलित व्यक्ति पर 11 व्यक्तियों ने कथित रूप से हमला कर दिया। इस सिलसिले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं।

पुलिस उपाधीक्षक डी एस व्यास ने सोमवार को बताया कि अनुसूचित जाति के सुरेश वाघेला ने शिकायत की है कि लंबी मूंछ रखने के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग के 11 लोगों ने उस पर हमला किया। व्यास ने कहा, ‘‘ वाघेला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ”

वाघेला की प्राथमिकी के अनुसार रविवार को कराथकल गांव में उसके घर के बाहर धमा ठाकोर की अगुवाई में लोगों का एक समूह पहुंच गया और उन सभी ने लंबी मूंछ रखने को लेकर उसे जातिवादी गालियां दीं। शिकायत में कहा गया है कि इन सभी लोगों ने धारदार हथियार और डंडों से वाघेला पर हमला किया। इस हमले में वाघेला की बहन भी घायल हो गयी।