गुजरात

Published: Mar 01, 2022 10:31 AM IST

Earthquake In Gujarat गुजरात के कच्छ में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई तीव्रता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) जिले में मंगलवार को सुबह 3.4 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) महसूस किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने बताया कि इससे किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि भूकंप का झटका सुबह सात बजकर 50 मिनट पर दर्ज किया गया और इसका केंद्र जिले में रापड़ से 19 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण – पश्चिम में था। आईएसआर के मुताबिक, भूकंप सतह से 21.7 किलोमीटर की गहराई पर आया।

उल्लेखनीय है कि गत दो सप्ताह में भूकंप के 3.4 तीव्रता के तीन झटके जिले में महसूस किए जा चुके हैं। कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से ‘अति संवेदनशील’ जोन में आता है। जनवरी 2001 में आए भूकंप से जिले में भारी तबाही मची थी और करीब 13,800 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।