गुजरात

Published: May 10, 2022 02:22 PM IST

Rahul Gandhi in Gujaratआदिवासी सम्मेलन में राहुल गांधी ने मनरेगा को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कही ये बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credits-ANI twitter)

नई दिल्ली: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा (Gujarat Assembly Election) के चुनाव होने हैं। उससे पहले ही कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। गुजरात में चुनाव अभियान को तेज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दाहोद पहुंचे। राहुल ने यहां आदिवासी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान मनरेगा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। 

ज्ञात हो कि दाहोद में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सत्ता में आई। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाया, कहते हैं कि मैं इसे रद्द करना चाहता हूं परन्तु नहीं करूंगा ताकि जनता को याद रहे कि कांग्रेस ने क्या किया था… कोविड के समय अगर मनरेगा नहीं होता तो देश की हालत आपको मालूम है। 

राहुल गांधी का बयान-

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में कहा कि किसानों का कर्ज़ा माफ होगा और धान 2050 प्रति क्विंटल सरकार खरीदेगी। हमने जो कहा था वो करके दिखाया। हम आपसे मिलकर समझना चाहते हैं कि आदिवासियों के लिए क्या करना है।