गुजरात

Published: Aug 28, 2021 12:04 PM IST

Gujaratगुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल का विवादित बयान, कहा-देश में संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून तभी तक जब तक हिंदू हैं बहुसंख्यक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली: गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल (Gujarat Deputy CM Nitin Patel) ने एक विवादित बयान देकर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। पटेल ने एक बयान में कहा कि संविधान धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात तबतक होगी जबतक हिंदू बहुसंख्यक हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर हिंदुओं की संख्या कम हुई तो कोई संविधान नहीं रहेगा। 

ज्ञात हो कि गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि मेरे शब्द वर्ड आप लिख लो, अगर हिंदुओं की संख्या में कमी आयी तो कोर्ट कचहरी नहीं होगी। साथ ही ना कोई कानून होगा ना ही लोकशाही, कोई संविधान भी नहीं रहेगा। सब कुछ हवा में दफना दिया जाएगा। 

गौर हो कि गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने यह बयान गांधी नगर के भारत माता मंदिर में दिया है। इस मंदिर को सूबे का पहला भारत माता का मंदिर मानते हैं। पटेल ने जब यह बयान दिया उस वक्त गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा और विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नेता मौजूद रहे।