गुजरात

Published: Nov 05, 2021 08:25 AM IST

Gujarat Fireवापी की पेपर मिल में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo: ANI

नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) में वलसाड (Valsad) के वापी (Vapi) में बीती रात एक पेपर मिल (Paper Mill) में अचानक आग (Fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया है। इस आग को बुझाने की लगातार कोशिशें की गई। बताया जा रहा है कि, आग बुझाने के लिए मौके पर अब तक करीब 20 दमकल की गाड़ियां भेजी जा चुकी है।  दमकल विभाग लगातार फायर फाइटिंग जारी रखे हुए है लेकिन आग इतनी भीषण है कि इस पर पूरी तरह से काबू पाने में दिक्कत आ रही है। 

बता दें कि, ये आग वापी की शाह पेपर मिल में लगी है। आग कई घंटों से लगी हुई है। दमकल विभाग मौके पर आग बुझाने की कोशिश में जुटा है। बीती रात लगी थी कई घंटों तक जारी रही। जिसे बुझाने के लिए करीब कई घंटे लगे। हालांकि अभी तक इस आग में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

आग को काबू में करने की लगातार कोशिश की जा रही है। एएनआई के अनुसार, वापी के दमकल अधिकारी अंकित लौठे ने बताया कि, आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए कितना समय कितना समय लगेगा ये कहा नहीं जा सकता। पेपर मिल में लगी आग को बुझाने के लिए लगभग 20 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।