मध्य प्रदेश

Published: Apr 10, 2022 10:17 PM IST

Ram Navami Processionरामनवमी जुलूस के दौरान हुआ बड़ा हादसा, लोहे का डंडा बिजली के तार के संपर्क में आने से पांच लोग झुलसे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा शहर में रविवार को रामनवमी के जुलूस (Ram Navami Procession) के दौरान ऑटोरिक्शा पर भगवा झंडा लगाने के लिए लगाया गया लोहे का डंडा अचानक ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया। इससे इस वाहन में सवार पांच लोग झुलस कर घायल हो गए।  

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक महिला सहित दो लोगों को गंभीर चोट आई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया है। 

उन्होंने कहा कि अन्य सभी को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उइके ने कहा कि घायल एक ऑटोरिक्शा में सवार थे, जिसमें डीजे लगाये गये थे। यह घटना शहर के चार फाटक में हुई। उन्होंने कहा कि इस जुलूस में बड़ी तादात में लोग थे। (एजेंसी)