मध्य प्रदेश

Published: Feb 21, 2022 04:36 PM IST

Arrestedमध्य प्रदेश की बैतूल पुलिस की कार्रवाई, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में महाराष्ट्र के दंपत्ति समेत चार गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

बैतूल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में पुलिस (Police) ने सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं (Religious Sentiments) को आहत करने के आरोप में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) के दो लोगों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया।

भैंसदेही पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान ने सोमवार को बताया कि ‘‘स्थानीय आदिवासी राजू भलावी ने शिकायत की है कि विजय जाधव, उसकी पत्नी रुथ (दोनों की उम्र 46 वर्ष), डेनी पॉल (50) और साइबस इवने (50) ने उदामा गांव में मटन की पार्टी दी और वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए हिंदुओं और आदिवासियों के खिलाफ बातें कहीं।”

उन्होंने कहा कि जाधव और रुथ महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले हैं जबकि पॉल और इवने स्थानीय निवासी हैं। चौहान ने बताया कि मामले में खिलाफ भादंवि और एससी/ एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।” (एजेंसी)