मध्य प्रदेश

Published: Jun 16, 2021 10:26 AM IST

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश: महाराष्ट्र को छोड़ बाकी तीन प्रतिबंधित राज्यों में बसों का आवागमन प्रारंभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक

भोपाल: मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण कारण बसों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित चार राज्यों में से महाराष्ट्र को छोड़कर राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों की सीमाओं पर बसों का आवागमन प्रारंभ कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सीमा पर बसों का आवागमन फिलहाल 22 जून तक प्रतिबंधित रखा गया है। राजपूत ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इन चार राज्यों में आवागमन 15 जून तक के लिए प्रतिबंधित किया गया था। 

राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर तीन राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से प्रतिबंध हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के आधार पर 22 जून के बाद बसों के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा। (एजेंसी)