मध्य प्रदेश

Published: Mar 27, 2022 04:53 PM IST

CM Shivraj Singh Chouhanमध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा, कन्या विवाह योजना में अब देंगे 55,000 रुपये

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ में दी जाने वाली राशि को 51,000 रुपये से बढ़ाकर 55,000 रुपये किया जाएगा। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के दो दिवसीय चिंतन शिविर के आखिरी दिन बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। यह चिंतन शिविर हिल स्टेशन पचमढ़ी में शनिवार से चल रहा था। 

Koo App

Koo App

Koo App

Koo App

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर, जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचिति जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि यह योजना दो मई को आरंभ की जाएगी। (एजेंसी)