मध्य प्रदेश

Published: Feb 15, 2022 03:08 PM IST

Shivraj Singh Corona Positiveमध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (COVID-19 Pandemicकी रफ्तार धीमी भले ही पड़ गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan Corona Positive) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शिवराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही कहा कि वे आइसोलेट रहेंगे और वर्चुअल रूप से अपना काम शुरू रखेंगे।

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने अपना आरटीपीसीआर कोविड-19 टेस्ट कराया है, जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण हैं। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा।

शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट-

गौर हो कि मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में पहले की तुलना में कमी देखने को मिली है। राज्य में अब तक 10 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 1,760 नए केस रिपोर्ट हुए थे। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,27,651 पहुंच गई है।