corona
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। बताना चाहते हैं कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 27 हजार 409 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों से साफ है कि कोरोना के मामलों में 19.6 फीसदी की कमी आई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 26 लाख, 65 हजार 534 पहुंच गई है। 

    ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना की चपेट में आने से 347 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 27 हजार से अधिक मामले रिपोर्ट हुए हैं। जबकि इलाज के बाद 82,817 लोग ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना के 4,23,127 एक्टिव केस हैं। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 5,09,358 लोगों की मौत हुई है।

    वहीं देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,73,42,62,440 पहुंच गया है। इससे पहले 31 दिसंबर, 2021  को देश में कोरोना के 22,775 नए मामले और 1 जनवरी, 2022 को 27,553 नए केस रिपोर्ट हुए थे। देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 97.82 फीसदी हो गया है।