Commerical Gas Cylinder
कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर बड़ी खबर

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर मामूली राहत देखने को मिल रही है. लगातार दूसरे महीने में देश के चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिली है.

Loading

नई दिल्ली: जहां एक तरफ देश में फिलहाल लोकसभा के दो चरणों के मतदान हो चुके हैं। वहीं अब तीसरे चरण के मतदान में करीब एक हफ्ता बाकी है। लेकिन इससे पहले आज यानी 1 मई को घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Rates) को लेकर बड़ी खबर आई है। दरअसल अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 20 रुपए तक सस्ता हो चूका है।

मिली खबर के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक घटा दिए हैं। दिल्ली में दाम अब 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गए हैं। इससे पहले ये 1764.50 रुपए में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में सिलेंडर अब 20 रुपए घटकर 1859 रुपए में मिल रहा है। यहां पहले इसके दाम 1879 रुपए थे। वहीं मुंबई में सिलेंडर 1717.50 रुपए से 19 रुपए कम हो कर 1698.50 का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपए का मिल रहा है।

हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में फिलहाल कोई भी कोई बदलाव नहीं है। दिल्ली में यह 803 रुपए, कोलकाता में रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए का मिल रहा है। गौरतलब है कि, आखिरी बार बीते 9 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए कम हुआ था। लेकिन इसके बाद भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्टेबल है, यह भी राहत ही मानी जाएगी। जिसका प्रमुख कारण ये है कि IOCL ने दबाव होने के बाद भी इनकी कीमतों को नहीं बढ़ाया है।