मध्य प्रदेश

Published: Oct 31, 2020 10:48 PM IST

मध्य प्रदेशमप्र के सिवनी और छिंदवाड़ा में महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सिवनी (मप्र). मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) और छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिलों में शनिवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की वेबसाइट के अनुसार सिवनी में भूकंप का अंतिम झटका शाम को 6.16 बजे आया जो 37 सेंकड तक महसूस किया गया, इसकी तीव्रता 3.5 मापी गयी।

वेबसाइट के अनुसार छिंदवाड़ा में शाम 5.20 बजे 41 सेंकड तक भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.2 मापी गयी। इससे पहले सिवनी के आसपास शनिवार दोपहर 12.49 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। सिवनी में लोग भूकंप के झटकों से घबराकर घरों से बाहर निकल आये। सिवनी में 27 अक्टूबर को भी 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।

सूत्रों के अनुसार भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण का एक दल सिवनी में आया हुआ है और यहां पृथ्वी के नीचे की हलचल पर अध्ययन कर रहा है। उन्होंने बताया कि जीएसआई ने शनिवार को भूकंप के पहले झटके के बारे में अपनी रिपोर्ट सिवनी जिला कलेक्टर काे सौंप दी है। (एजेंसी)