महाराष्ट्र

Published: Jun 07, 2021 10:49 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र में तीन महीने बाद आए कोरोना के 10,219 नए मामले, 154 मरीजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को इस साल नौ मार्च के बाद कोविड-19 (COVID-19) के सबसे कम 10,219 नये मामले सामने आये और 154 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 21,081 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के 10,219 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,42,000 हो गई।

राज्य में नौ मार्च को कोविड-19 के 9,927नये मामले सामने आये थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिन में 21,081 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 55,64,348 हो गई। राज्य में फिलहाल 1,74,320 मरीज़ों का उपचार चल रहा है। स्वस्थ होने की दर 95.25 फ़ीसदी और मृत्यु दर 1.72 फीसदी है।

आज 154 मरीजों के दम तोड़ देने के साथ ही राज्य में अबतक 1,00,470 लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। विभाग के अनुसार राज्य में 1,87,172 नयी जांच होने के साथ ही अबतक कुल 3,66,96,139 परीक्षण किये जा चुके हैं।

मुंबई में कोविड-19 के 730 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई। महानगर में अब तक संक्रमण के 7,11,373 मामले सामने आ चुके हैं और 14,999 लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)