महाराष्ट्र

Published: Nov 27, 2021 11:07 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र के ठाणे में सामने आए कोरोना वायरस के 114 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 114 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,68,939 हो गयी है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए। जिले में शुक्रवार को महामारी से किसी की मौत नहीं हुई, जिससे मृतकों की संख्या 11,579 पर बनी हुई है।

ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामले 1,38,554 हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,297 है। 

वहीं देश में शनिवार सुबह को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 8,318 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,45,63,749 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,07,019 हो गयी जो 541 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 465 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,67,933 हो गयी है। कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले लगातार 50 दिनों से 20,000 से कम और लगातार 153वें दिन 50,000 से कम है।

आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,07,019 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.34 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,114 मामलों की गिरावट आयी है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रम