महाराष्ट्र

Published: Jul 24, 2021 11:07 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में गई 224 कोरोना मरीजों की जान, 6,269 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. महाराष्ट्र (Mumbai) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 6,269 नए मामले सामने आए, जबकि और 224 मरीजों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी। नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 62,58,079 हो गये हैं, जबकि अब तक कुल 1,31,429 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7,332 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं और इन सभी को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल राज्य में  93,479 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 6,753 नए मामले सामने आए थे और 124 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई थी।

अब बात करते है मुंबई की। यहां पिछले 24 घंटे में 413 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 09 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं 611 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 97% दर्ज किया गया।

बीएमसी के मुताबिक मुंबई में आज 35,021 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। मुंबई में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,33,757 और मृतकों की कुल संख्या 15,766 हो गई है। मुंबई में अभी तक कुल 7,09,809 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल मुंबई में 5,799 मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वृहत मुबंई क्षेत्र में संक्रमण के कुल 1,100 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 86 मरीजों की मौत हो गई। रायगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में 53 संक्रमितों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नासिक संभाग में 836 नये मामले सामने और 13 लोगों की मौत हो गई। संभाग में 617 मामले केवल अहमदनगर जिले से हैं। वहीं पुणे संभाग में 2,107 नये मामले सामने आए और 70 मरीजों की मौत हो गई।