महाराष्ट्र

Published: Feb 03, 2022 10:08 AM IST

Maharashtra Corona Updates महाराष्ट्र के ठाणे में सामने आए कोरोना के 759 नए मामले, 5 और लोगों की हुई मौत, जानें मुंबई में कोविड की स्थिति

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 759 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 7,04,009 हो गयी, जबकि पांच और मरीजों की मौत (Covid Deaths) होने के बाद मृतकों की संख्या 11,801 पर पहुंच गयी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमण और मौत के ये मामले बुधवार को सामने आए।

जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,62,369 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,380 है।

वहीं राज्य में बीते बुधवार को 18,067 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इनमें 113 केस ओमीक्रोन के हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 79 लोगों की कोविड की चपेट में आने से मौत हुई है। अब राज्य में कोरोना के केस बढ़कर 77,53,548 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,42,784 हो गई है।

इसके अलावा मुंबई में बीते बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,128 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें हुईं हैं। प्रशासन के एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि, महानगर में अब तक के केस बढ़कर 10,48,521 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 16,640 पहुंच गई है।