महाराष्ट्र

Published: Dec 13, 2021 10:22 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र के ठाणे में सामने आए कोरोना के 86 मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 86 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,70,546 हो गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले रविवार को सामने आए।

जिले में रविवार को इस संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 11,593 पर बनी हुई है। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,38,816 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 3,302 है। 

वहीं रविवार को  देश (India) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Corona) के 7,774 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,90,510 हो गई तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई जो 560 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 306 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,434 हो गई।