महाराष्ट्र

Published: Jul 18, 2021 08:44 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 9,000 नए मामले, 180 मौतें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 9,000 नये मामले सामने आए, जबकि और 180 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने यह जानकारी दी। नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 62,14,190 हो गये हैं, जबकि अब तक कुल 1,27,031 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5,765 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं और इन सभी को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल यहां 1,03,486 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि शनिवार को राज्य में कोरोना के 8,172 नए मामले सामने आए थे और 124 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।

मुंबई (Mumbai) की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 454 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 12 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं 512 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 97% दर्ज किया गया।

बीएमसी के मुताबिक मुंबई में आज 33,373 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। मुंबई में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,31,161 और मृतकों की कुल संख्या 15,702 हो गई है। मुंबई में अभी तक कुल 7,06,552 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल मुंबई में 6,544 मरीजों का इलाज चल रहा है।