अहमदनगर

Published: Jan 25, 2021 06:51 PM IST

फिर शुरूफिर बोटिंग शुरू होने से साईबन में पर्यटकों की भीड़

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदनगर. अहमदनगर एमआईडीसी (Ahmednagar MIDC) के पीछे स्थित साईबन कृषि पर्यटन केंद्र (Saiban Agricultural Tourism Center) में कोरोना (Corona) महामारी के कारण विगत 9 माह से बोटिंग (Boating) की सुविधा बंद थी। अब जिला प्रशासन ने बोटिंग शुरू कराने के लिए इजाजत (Permission) देने के उपरांत साईबन में पर्यटकों के लिए बोटिंग की सुविधा फिर से शुरू हुई है।

साईबन में बोटिंग और अन्य सुविधाए पर्यटकों की दृष्टि से भारी आकर्षण का विषय है। इन बातों के मद्देनजर विगत दिनों से साईबन में पर्यटकों की भीड़ में लगातार वृध्दि हो रही है।

हुरडा पार्टी का भी नियोजन

एमआईडीसी में स्थित साईबन कृषि पर्यटन केंद्र हमेशा ही आकर्षण के केंद्र रहा है. साईबन में इन दिनों हुरडा पार्टी का भी नियोजन है। उसी तरह बोटिंग, पपेट शो, झिप लाइन, मिकी माऊ, अलीबाबा की गुफा के साथ विविध पेड़-पौधे वाले ग्रीन हाऊस भी है। साईबन के बीचो-बीच स्थित आकर्षक तालाब में नौकानयन (बोटिंग) के लिए पर्यटकों की पहली पसंद होती है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण विगत अनेक माह से बोटिंग बंद रखा गया था। अब बोटिंग फिर से शुरू होने के कारण पर्यटक भारी संख्या में साईबन में भीड़ हो रही है।