अहमदनगर

Published: Apr 27, 2022 04:37 PM IST

Ahmednagarअहमदनगर में व्यापारी महासंघ ने दी से भूख हड़ताल की चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदनगर: अहमदनगर शहर के प्रमुख बाजारों जैसे कपड़ा बाजार, घास गली, सारडा गली, शहाजी राजे रास्ता, गंज बाजार आदि परिसर में महानगरपालिका कमिश्नर शंकर गोरे के आश्वासन के बावजूद फिर से छोटे-छोटे स्ट्रीट हाकर्स नें अतिक्रमण कर लिया है। इस विषय को लेकर पिछले महीने व्यापारी महासंघ ने भूख हड़ताल आंदोलन किया था। हाकर्स की समस्या से पूरे बाजार के व्यापारी, दुकानदार परेशान हैं। महानगरपालिका ने इस विषय में तुरंत कार्रवाई कर हाकर्स को हटाना जरूरी है। 

बाजार में हाथगाड़ी और पथरी वालों पर हमेशा के लिए सख्त कार्रवाई जरुरी है। महानगरपालिका द्वारा कार्रवाई न करने पर फिर से बेमियादी भूख हड़ताल आंदोलन करने की चेतावनी अहमदनगर व्यापारी महासंघ, शहर शिवसेना, पंडित दीनदयाल परिवार, जागरूक नागरिक संघ, वंदेमातरम संगठन ने दी।

महानगरपालिका कमिश्नर से प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की

व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष ईश्वर बोरा, शिवसेना के शहर प्रमुख संभाजी कदम, दीनदयाल परिवार के वसंत लोढा, जागरूक नागरिक मंच के सुहास मुले, वंदेमातरम संघटन के अध्यक्ष रवि किथानी आदि के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने महानगरपालिका कमिश्नर शंकर गोरे के साथ चर्चा कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर व्यापारी महासंघ के उपाध्यक्ष अभिमन्यू जाधव, महावीर कांकरिया, काका शेलके, अमित नवलानी, रवि कराचीवाला, समीर बोरा, कमलेश आहुजा, शैलेश गांधी, विक्रम नारंग, ओमप्रकाश बायड, किशोर गुगले, कुणाल नारंग, ऋषि येवलेकर, संदीप बायड, संभव काथेड, सौरभ भांडेकर, सागर पेटकर समेत व्यापारी, दुकानदार भारी संख्या में उपस्थित थे। दिखावा करने के लिए कार्रवाई करने के बाद अधिकांश हाकर्स ने फिर से रास्तों पर अतिक्रमण कर लिया है। हाकर्स बार-बार अतिक्रमण करने का साहस कैसे करते हैं, उनके खिलाफ महानगरपालिका का अतिक्रमण विरोधी दस्ता नियमित रूप से कार्रवाई क्यों नहीं करता, हाकर्स को व्यवसाय करने के लिए उनका पुनर्वास कर उन्हें दूसरी जगह देना जरुरी है। ऐसे विषय कमिश्नर से साझा किए गए। कमिश्नर शंकर गोरे ने इस समस्या को जल्द सुलझाने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया।