महाराष्ट्र

Published: Mar 17, 2021 12:24 PM IST

Antilia Bomb Caseसचिन वाजे को लेकर जारी घमासान के बीच मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

मुंबई: मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) से मुलाकात की है। सिंह ने ऐसे समय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की है, जब उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार बरामद होने के मामले में मुम्बई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी का मामला राज्य में सुर्खियों में है।  

सूत्रों ने बताया कि सिंह ने ठाकरे के आवास पर मंगलवार रात उनसे मुलाकात की।  इस मामले में 13 मार्च को गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को शहर पुलिस की अपराध शाखा के सीआईयू से संबद्ध कर दिया गया था।  

अंबानी के मकान के पास पिछले महीने कार्मिचेल रोड पर विस्फोटक लदी एसयूवी बरामद होने के मामले में एनआईए सहायक पुलिस आयुक्त सहित अपराधा शाखा के सात अधिकारियों के बयान दर्ज कर चुकी है।