औरंगाबाद

Published: Oct 13, 2021 08:33 PM IST

Hawker Policyऔरंगाबाद शहर के लिए बनेगी 'फेरीवाला नीति'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद : औरंगाबाद नगर निगम (Aurangabad Municipal Corporation) हॉकर जोन (Hawker Zone) की नीति बनाएगा। इससे पहले नगर निगम और औरंगाबाद स्मार्ट सिटी (Aurangabad Smart City) द्वारा फेरीवालों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति जानने के लिए और रोड वेंडर्स एक्ट 2014 (Road Vendors Act 2014) के बारे में फेरीवालों में कितनी जागरूकता है, यह जानने के लिए शहर का सर्वेक्षण किया जा रहा है।

नगर कमिश्नर (Municipal Commissioner) और प्रशासक आस्तिक कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में औरंगाबाद नगर निगम जल्द ही फेरीवालों के लिए नीति का मसौदा तैयार करेगा। इसकी जिम्मेदारी नगर उपायुक्त अपर्णा थेटे और उपायुक्त सौरभ जोशी को दी गई है। इसके लिए शहर के 9 वार्डों में फेरीवालों का सर्वे किया जा रहा है।

हॉकर नीति तैयार की जाएगी

इसके लिए निगम ने एमपी लॉ कॉलेज से प्रोफेसर अपर्णा कोटापल्ले के समन्वय से 21 छात्रों का चयन किया है। एनएमसी ने 14 अक्टूबर तक 500 पेडलर्स का सर्वे करने का फैसला किया है। इनमें से 200 हॉकरों का सर्वे किया जा चुका है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से विक्रेताओं की जरूरतों, समस्याओं और अपेक्षाओं को जानने का प्रयास किया जा रहा है। सर्वेक्षण के निष्कर्षों के आधार पर हॉकर नीति तैयार की जाएगी।

नीति को तैयार करने में सहयोग

इसके अलावा, दिल्ली में आईजीएसएसएस एनजीओ  के एड्रियन डी’क्रूज़ और अरविंद उन्नी इस नीति को तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं। वह इस नीति को तैयार करने के लिए सलाहकार के रूप में काम कर रहे है। अर्बन रिसर्च फाउंडेशन की पल्लवी देवरे और श्रीनिवास देशमुख ने भी सहयोग किया है। वे छात्रों के समन्वय और प्रशिक्षण के लिए काम कर रहे हैं।

औरंगाबाद शहर में अब तक हॉकर जोन की नीति नहीं रही है। इसलिए शहर में फेरीवालों की समस्या बढ़ गई है। औरंगाबाद नगर निगम फेरीवालों की समस्या को हल करने के लिए प्रयास कर रहा है। समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।

- आस्तिक कुमार पाण्डेय , नगर कमिश्नर