औरंगाबाद

Published: Sep 14, 2021 09:13 PM IST

Aurangabadऔरंगाबाद ग्रामीण जिला पुलिस महाराष्ट्र में सर्वेश्रेष्ठ पुलिस यूनिट के रुप में घोषित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. पुलिस महासंचालक कार्यालय (Director General of Police) मुंबई (Mumbai) द्वारा राज्य के पुलिस घटकों की कार्यक्षमता, अपराधीकरण का प्रतिबंध और अपराधों की जांच (Investigation), कानून सुव्यवस्था (Law and Order) अबाधित रखने के  मापदंडों  के आधार  पर पुलिस घटकों के  काम का मूल्यांकन करने के लिए गठित समिति ने औरंगाबाद एसपी कार्यालय (Aurangabad SP office) को सर्वेश्रेष्ठ घटक के रुप में चयनित किया गया है। 

समिति ने सकारात्मक, नकारात्मक मापदंडों  द्वारा जनवरी 2020 से दिसंबर से 2020 इस समयावधि में दाखिल अपराधों और सालाना अपराधीकरण के आधार पर पुलिस महासंचालक कार्यालय की ओर से श्रेणी तैयार कर घटक कार्यालय  ए, बी, सी  ऐसे तीन श्रेणी में बांटा गया था। इसमें ए श्रेणी में 24 घटक कार्यालय और  बी श्रेणी में 24 घटक कार्यालय का चयन किया गया। इस  उल्लेखित  तीन अलग अलग श्रेणी से सर्वेश्रेष्ठ पुलिस घटक विविध मापदंडों का आधार  पर मूल्यांकन समिति द्वारा जांच की गई।

औरंगाबाद ग्रामीण की कामगिरी सर्वेश्रेष्ठ 

सर्वेश्रेष्ठ पुलिस घटक चयन के लिए कुछ मापदंडोंं का तय किया गया था। जिसमें अपराध जांच, अपराध एक्सोदेस, शराब बंदी, जुआ अड्डा कार्यवाही, साईबर,  आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही, अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए, कमजोर तत्वों के  खिलाफ  अपराधों का मुददा, गुमशुदा  हुए व्यक्ति, आईटीएसएसओ, सड़क दुर्घटना और मृत्यु दर, प्रलंबित पासपोर्ट जांच, श्वान और प्रशासकीय श्रेणी के मापदंड जिसमें परेड, सेवा पुस्तिका और टिप्पणियां, प्रलंबित पेंशन प्रस्ताव, प्रलंबित प्राथमिक और विभागीय जांच, गैर वेतन  अनुदान इस्तेमाल, लंबित चिकित्सा बिल, सेवाअंतर्गत प्रशिक्षण, पदोन्नति इन सभी मानदंडों पर एसपी कार्यालय, औरंगाबाद ग्रामीण की कामगिरी सर्वेश्रेष्ठ है। उसको लेकर पुलिस महासंचालक कार्यालय की ओर से सर्वेश्रेष्ठ पुलिस घटक के रुप में गौरवान्वित किया गया है। एसपी मोक्षदा पाटिल ने इसका श्रेय जिले के सभी पुलिस अधिकारी और हवालदार को देकर प्रशंसा कर अभिनंदन किया है।