औरंगाबाद

Published: Feb 05, 2021 07:53 PM IST

खफासख्ती से बिजली बिल वसूली पर भाजपा खफा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. लॉकडाउन (Lockdown) से परेशान बिजली (Electricity) ग्राहकों के साथ महावितरण (Mahavitaran) ने बिजली बिल (Electricity Bill) की बकाया के लिए सख्ती से वसूली शुरु की है। जिससे ग्राहकों में बेचैनी है।

महावितरण की मनमानी से खफा भाजपाइयों ने शहराध्यक्ष संजय केणेकर (Sanjay kanekar) और औरंगाबाद पूर्व के विधायक अतुल सावे के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में महावितरण के कार्यालय पर ताला ठोका।

100 यूनिट की बिजली बिल माफ करने का भरोसा दिया था सीएम ने

शहराध्यक्ष संजय केणेकर ने  बताया कि गत वर्ष कारोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Chief Minister Uddhav Thackeray) ने 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने की हामी भरी थी। सीएम ने हामी भरने के बावजूद उस पर आज तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया। अधिक बिजली बिल में किसी प्रकार की सहुलियत नहीं दी जा रही है। जिससे आम बिजली ग्राहक त्रस्त हो चुका है। कंपनी द्वारा इन दिनों बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने के लिए सख्ती बरती जा रही है। शहराध्यक्ष केणेकर ने  महावितरण से मांग की कि वे तत्काल सख्ती से बिजली बिल की वसूली रोके, वरना भाजपा की ओर से  आंदोलन किया जाएगा।