औरंगाबाद

Published: Jan 06, 2021 06:00 PM IST

निर्विरोध 35 ग्राम पंचायतों में प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. औरंगाबाद जिले (Aurangabad District) में 35 ग्राम पंचायतों (Gram panchayats) में 610 उम्मीदवार निर्विरोध (Unopposed) चुने गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि जिले के वैजापुर तालुका (Vaijapur Taluka) में नौ ग्राम पंचायतों के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।

यह इस क्षेत्र में निर्विरोध प्रत्याशियों की सबसे अधिक संख्या हैं। उन्होंने कहा कि 617 ग्राम पंचायतों के चुनाव होने जा रहे हैं, वहीं 35 ग्राम पंचायतों में 610 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जो 17,333 नामांकन दाखिल किए गए, उनमें से 368 अमान्य पाए गए और 4,680 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान से नाम वापस ले लिया। 

11,499 उम्मीदवार मैदान में

अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में 2,090 सीटों के लिए 11,499 उम्मीदवार मैदान में हैं। महाराष्ट्र के कुल 36 जिलों में से 34 में 14,234 ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे। मतों की गिनती 18 जनवरी को की जाएगी।