औरंगाबाद

Published: May 08, 2021 08:27 PM IST

Help Centerकोरोना मरीजों के लिए कांग्रेस का मदद केन्द्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. जिले में आए दिन कोरोना मरीजों (Corona Patients) की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर कांग्रेस (Congress) के जिलाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक डॉ. कल्याण काले (Former MLA Dr. Kalyan Kale) ने मदद केन्द्र (Help Center) शुरु किया है। प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के हाथों ऑनलाइन पध्दति से मदद केन्द्र का उद्घाटन किया गया।

कोरोना महामारी के चलते आम आदमी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में आम आदमी को मदद पहुंचाने के लिए कांग्रेस द्वारा मदद केन्द्र शुरु करने की सूचना कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने की थी। उसके अनुसार क्रांति चौक में मदद शुरु किया गया है। केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. काले ने पटोले को जिले में निर्माण कोरोना स्थिति और पार्टी की ओर से किए जा रहे मदद की जानकारी दी। 

हेल्पलाइन पर करें संपर्क

इस अवसर पर पूर्व विधायक सुभाष झांबड, प्रकाश मुगदिया, प्रदेश पदाधिकारी रवीन्द्र काले, अनिल पटेल, डॉ. जितेन्द्र देहाडे, जिला परिषद अध्यक्ष मिनाताई शेलके, जयप्रकाश नारनवरे, किरण पाटिल डोणगांवकर, सीमा थोरात, पूर्व गुट नेता भाउसाहाब जगताप, रामुकाका शेलके, संदिप बोरसे, राहुल सावंत, आतिष पितले, गौरव जैसवाल, मुहित जाधव, सचिन सिरसाठ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। जिले के कोरोना पीडितों के लिए कांग्रेस द्वारा शुरु की गई हेल्पलाइन क्रमांक 7276129407 पर संपर्क करने की अपील जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले ने की।