औरंगाबाद

Published: Jun 14, 2021 10:29 PM IST

Aurangabadमहामारी के संकट में दिन-रात सेवा देनेवाले डॉक्टरों का तत्काल अदा हो मानधन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. पूरा देश गत सवा साल से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के गंभीर संकट का मुकाबला कर रहा है। महामारी के संकट काल में औरंगाबाद महानगरपालिका (Aurangabad Municipal Corporation) द्वारा स्थापित किए गए क्वारंटाइन सेंटर, कोविड केयर सेंटर, टीकाकरण सेंटर में दिन-रात स्वास्थ्य सेवा देनेवाले ठेका पध्दति पर नियुक्त आयुष डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों का बकाया मानधन अथवा वेतन तत्काल अदा करने की सूचना सांसद इम्तियाज जलील (MP Imtiaz Jaleel) ने कलेक्टर सुनील चव्हाण एवं औरंगाबाद महानगरपालिका कमिश्नर आस्तिक कुमार पांडेय (Astik Kumar Pandey) को पत्र (Letter) लिखकर की।

सांसद जलील ने कलेक्टर और महानगरपालिका कमिश्नर को सौंपे पत्र में बताया कि कोविड महामारी के बढ़ते कहर को रोक लगाने के लिए औरंगाबाद महानगरपालिका के अंतर्गत शुरु किए गए क्वारंटाइन सेंटर, कोविड केयर सेंटर, टीकाकरण मुहिम में दिन-रात सेवा दे रहे सभी आयुष डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों का मानधन अथवा वेतन 16 मार्च 2021 से नियुक्त  होने से लेकर आज तक प्रलंबित है। नियुक्त होने के बाद डॉक्टरों ने कई बार मानधन व वेतन अदा करने की मांग की। उनकी मांग को आज तक अनदेखी करने से सेवा देनेवाले डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों का परिवार आर्थिक संकटों से गुजर रहा है। 

सांसद इम्तियाज जलील ने लिखा पत्र

कोरोना महामारी में अपने जान की परवाह किए बिना ठेका पध्दति पर नियुक्त डॉक्टरों ने मरीजों को दिन-रात सेवा दी। इसके बावजूद उन्हें मानधन अदा न करना, यह बात काफी निदंनीय व गंभीर है। ठेका पध्दति पर नियुक्त सभी आयुष डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों को तत्काल मानधन व वेतन अदा करने की सूचना सांसद जलील ने कलेक्टर सुनील चव्हाण व मनपा कमिश्नर आस्तिक कुमार पांडेय को पत्र लिखकर की।