औरंगाबाद

Published: Apr 24, 2023 01:06 PM IST

Maharashtra Fish Death महाराष्ट्र: नांदेड़ में गोदावरी के तट पर बड़ी संख्या में मछलियों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo Credit- Facebook

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में गोदावरी नदी के तट पर बड़ी संख्या में मछलियां मृत पाई गईं जिसके बाद महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नांदेड़ नगरपालिका आयुक्त सुनील लहाने ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नदी के गोवर्धन, नगीना और बांदा घाटों पर शनिवार और रविवार को मछलियां मृत पाई गईं। उन्होंने बताया कि नदी के तटों से करीब एक ट्रक मृत मछलियां बरामद की गईं।

लहाने ने कहा, ‘‘हम अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। एमपीसीबी ने आगे की जांच के लिए मृत मछलियों के नमूने ले लिए हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘यहां पानी का प्रवाह कम है। हम ये नहीं कह सकते हैं कि पानी में घुली ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गई है।

नांदेड़ का अपशिष्ट जल गोदावरी नदी में जाता है और इस अपशिष्ट जल के शोधन के लिए हमारी योजना को मंजूरी मिल गई है। यह समस्या भी जल्द खत्म हो जाएगी।” (एजेंसी)