औरंगाबाद

Published: May 29, 2021 04:27 PM IST

Aurangabadमानसून पूर्व AMC कमिश्नर ने लिया नालों की सफाई का जायजा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. मानसून के दस्तक देने में करीब एक पखवाड़ा बाकी है। मानसून (Monsoon) में अधिक बारिश (Rain) होने पर शहर में हालत ना बिगड़े इसको लेकर औरंगाबाद महानगरपालिका कमिश्नर आस्तिक कुमार पांडेय Aurangabad Municipal Commissioner Astik Kumar Pandey) ने कई नालों का दौरा किया। मानूसन को लेकर शहर के नालों की सफाई औरंगाबाद महानगरपालिका (AMC) प्रशासन द्वारा जारी है। नालों की सफाई को लेकर कमिश्नर पांडेय ने किए इस दौरे में सभी नालों की सफाई 15 जून तक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

शहर में स्थित नालों का मनपा कमिश्नर पांडेय ने दौरा कर वहां जारी सफाई के काम का जायजा  लिया। इसमें उन्होंने रेणुका माता मंदिर, ज्ञानेश्वर नगर, एन-3, एन-9 हडको, जिला पुलिस अधीक्षक बंगला, कटकट गेट, दमडी महल, मनपा के मुख्य इमारत के पीछे स्थित नाला, अंजली टॉकिज के सामने स्थित नाला, औरंगपुरा, देवानगरी, प्रतापनगर, डी मार्ट आदि नालों की सफाई का जायजा लिया। तब उन्होंने नालों पर जाली बिठाना, चेंबर बनाना, ढापे डालना, पिचिंग करना आदि कामों को लेकर सूचना की। 

नालों में कचरा डालने वालों दर्ज करें अपराध 

कमिश्नर पांडेय जब कटकट गेट परिसर में स्थित नाले की सफाई का जायजा लेने पहुंचे तब यह नाला कचरे से भरा पड़ा था। इस पर कमिश्नर आग बबूला हुए, उन्होंने नाले में कचरा डालनेवाले नागरिकों पर अपराध दर्ज करने के आदेश मनपा अधिकारियों को दिए। इस परिसर में नाले की सफाई का जायजा लेते समय कमिश्नर को एक बालक मुंह पर मास्क लगाकर सड़क से गुजरते हुए  नजर आया। इस पर प्रशासक पांडेय बहुत खुश हुए। उन्होंने उसी परिसर में बिना मास्क पहने घूमनेवालों पर तंज कसते हुए कहा कि बिना  मास्क पहने घूमनेवाले नागरिक इस बालक से कुछ सीख लें। इस दौरे में कमिश्नर के साथ घनकचरा व्यवस्थापन प्रमुख नंदकिशोर भोंबे, कार्यकारी अभियंता बी.डी. फड, के.एम. फलक, आर.पी. वाघमारे उपस्थित थे।