औरंगाबाद

Published: Nov 29, 2022 08:20 PM IST

Aurangabad Newsजी-20 परिषद को लेकर विदेश के कई शिष्टमंडल औरंगाबाद का करेंगे दौरा, AMC की तैयारियां आरंभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद : देश में अगले वर्ष फरवरी महीने में आयोजित जी-20 परिषद के लिए विश्व के कई देशोंं के उच्च प्रतिनिधियों के कई शिष्टमंडल भारत पहुंचकर हिस्स लेंगे। इनमें कई शिष्टमंडल औरंगाबाद पहुंचकर जिले भर में स्थित ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। उसको  लेकर महानगरपालिका कमिश्नर और प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने शहर के ताज होटल से हवाई अड्डे तक के सड़क का दौरा किया। इस दौरे की शुरुआत उन्होंने ताज होटल से शुरु कर हर्सूल टी-पॉइंट, जलगांव हाइवे, सिडको बस स्थानक से हवाई अड्डे होते हुए फिर रामा इंटरनेशनल परिसर का दौरा कर विस्तृत जानकारी मातहत अधिकारियों से  ली। इस दौरे के दरमियान उन्होंने उक्त मार्ग की सड़कें बेहतर बनाने के निर्देश दिए। 

इन मार्गों पर स्थित यातायात बेटों को सुशोभित करना, सड़कों के दरमियान स्थित डिवाइडर का सौंदर्यीकरण करना, डिवाइडर और रोड के किनारे पड़ी मिट्टी हटाकर उक्त परिसर साफ सूत्रा रखना। जिस-जिस स्थान पर मलबा पड़ा है, वह मलबा हटाना। उक्त मार्ग पर स्थित बेल्ट विकसित करना, फुटपाथ विकसित कर उसका सौंदर्यीकरण करना। सिडको उड़ान पुल पर लाइटिंग करना। दिल्ली गेट की सफाई करना। होटल ताज से हवाई अड्डे मार्ग पर फैले अतिक्रमण हटाने के निर्देश प्रशासक डॉ. चौधरी ने दिए।

जी-20 परिषद के लिए विश्व भर के कई देशों के प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचेंगे

इस दौरे में उनके साथ शहर अभियंता एसडी पानझडे, कार्यकारी अभियंता बीडी फड, एमजी काजी, डीके पंडित, उपायुक्त सोमनाथ जाधव, उपायुक्त राहुल सूर्यवंशी, वार्ड अभियंता फारुक खान, जनसंपर्क अधिकारी तौसिफ अहमद, मुख्य पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. शाहेद शेख उपस्थित थे। बता दे कि अगले वर्ष फरवरी महीने में जी-20 परिषद का आयोजन भारत में किया गया है। जी-20 परिषद के लिए विश्व भर के कई देशों के प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचेंगे। इस परिषद के दरमियान कई विदेशी प्रतिनिधि मंडल औरंगाबाद पहुंचकर शहर सहित जिले भर में स्थित ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। जिसके चलते औरंगाबाद से अजंता गुफा  जाने वाले महामार्ग का काम भी जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है।