औरंगाबाद

Published: Feb 15, 2022 09:48 PM IST

Shiv Jayantiऔरंगाबाद में शिव जागरण महोत्सव की शिव मशाल यात्रा शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद : शिवसेना (Shiv Sena) की ओर से शनिवार (Saturday) को मनाई जाने वाली शिव जयंती (Shiv Jayanti) के उपलक्ष्य में आयोजित शिवजागर महोत्सव (Shivjagar Festival) की शुरुआत शिवमशाल यात्रा (Shivamashal Yatra) से मंगलवार (Tuesday) को हुई। शिवजागर महोत्सव के अंतर्गत शहर के पूर्व, पश्चिम और  मध्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपशहर प्रमुख के नेतृत्व में शिवमशाल  यात्रा रथयात्रा निकाली गई।  

वार्ड में जल्लोष भरे माहौल में  मशाल यात्रा की रैली निकाली गई। शहर के कई इलाकों में मशाल यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, संभाजी महाराज की जय के नारे  मशाल यात्रा में शामिल शिवसैनिकों और शिवप्रेमियों ने लगाए। मशाल यात्रा के चलते शहर के कई इलाके केसरिया मय हुए। 

एकतानगर- हर्सूल परिसर में मशाल यात्रा को मिला जोरदार प्रतिसाद 

शहर के एकतानगर-हर्सूल परिसर में शिवसेना उपशहर प्रमुख संजय हरणे, उपजिला संगठक मीनाताई फासाटे के नेतृत्व में हर्सूल, एकता नगर, होनाजी नगर, सारा वैभव, कोलीवाडा, चेतना नगर, मयुर पार्क  इन परिसरों में मशाल यात्रा निकाली गई। उधर, शहर के मुकुंदवाडी, रामनगर, ठाकरे नगर, पडेगांव मिटमिटा, भावसिंगपुरा इन इलाकों में निकाली गई मशाल यात्रा को जोरदार प्रतिसाद मिला। इस अवसर पर रुपचंद वाघमारे, सोमनाथ गुजाल, बन्सी मामा जाधव, सुरेश फसाटे, तुलसीराम बकले, नागेश थोरात, विजय तांदले, रघुनाथ हरणे, देवा भगुरे, निलेश कुंटे, संदिप औताडे, किशोर ठाकरे, संदिप चव्हाण, रमेश सूर्यवंशी, राहुल कुटे, रोहित शेलार, उमेश साबले, अशोक पालवे, देविदास तुपे, रामदास पवार, बाबा गायकवाड, संतोष सूर्यवंशी, साहिल जाधव, विकी बकले, खुशाल भोसले, बाबा हरणे, सुभाष वाघमारे, दत्ता गोविंदे, रंगनाथ हरणे, प्रकाश वाणी, निंबालकर भैय्या, राजेन्द्र शेजवल, शिवाजी सिरसाठ, अक्षय गांगुर्डे, जगदीश तुपे, निलेश काथार, शब्बीर बेग, गफुर शेख, फैज खान, महिला आघाडी की शारदा घुले, संध्या जाधव, जया पाटिल, पुष्पा नलावडे, वैशाली पाटिल, प्रतिभा राजपूत, जयमाला दुर्वे, सोनाली गायकवाड, लता शेटे आदि उपस्थित थी।