औरंगाबाद

Published: Apr 07, 2022 09:21 PM IST

Sedition against Kirit Somaiyaऔरंगाबाद में किरीट सोमैया के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन, देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद : आयएनएस विक्रांत (INS Vikrant) के नाम पर फिरौती वसूलने वाले भाजपा नेता किरीट सोमय्या (Kirit Somaiya) पर देशद्रोह (Sedition) का मामला दर्ज करने करने की मांग शिवसैनिकों द्वारा क्रांति चौक (Kranti Chowk) में आंदोलन कर की गई। प्रदर्शन के दौरान शिवसैनिकों ने किरीट सौमय्या के फोटो को चप्पलो और जूतों से पीट कर उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। आंदोलन का नेतृत्व पूर्व मेयर नंदकुमार घोडेले, उपजिला प्रमुख संतोष जेजुरकर, आनंद तांदुलवाडीकर, शहर प्रमुख बालासाहाब थोरात, विश्वनाथ स्वामी, पूर्व विधानसभा संगठक राजू वैद्य ने किया।

क्रांति चौक में कड़ी धूप में शिवसैनिक बड़ी संख्या में जमा हुए। शिवसैनिकों ने किरीट सौमय्या के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए उन्हें फिरौती खोर करार दिया। आयएनएस विक्रांत के नाम पर पिछले कई सालों से बीजेपी नेता किरीट सौमय्या ब्लैक मेंलिंग करते हुए करोड़ो रुपए की फिरौती वसूल  कर चुके है। उन पर देशद्रोह का आरोप लगाकर शिवसैनिकों ने उनके फोटो को पहले चप्पलो और जूतों से पीटा उसके बाद उनके फोटो को पैरों तले रौंदकर गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शनकारी शिवसैनिकों ने उन पर तत्काल देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।

प्रदर्शन में गोपाली कुलकर्णी, दुर्गा भाटी, उपशहर प्रमुख हिरा सलामपुरे, राजेन्द्र दानवे, जयसिंह होलिए, किशोर कच्छवाह, रमेश दहीहंडे, कृष्णा मेटे, हरिभाउ शेवाले, रमेश बहुले, सतीश निकम, संदेश कवडे, अनिल जैसवाल, पूर्व नगरसेवक सिध्दांत सिरसाठ, वीरभ्रद गादगे, अल्पसंख्याक आघाडी के जिला संगठक समीर कुरैशी,  संजय लोहिया, सचिन वाघ, विनोद बोराखडे, चन्द्रकांत देवराज, विशाल गायके, हरिभाउ हिवाले, दिनेश राज भोसले, चन्द्रकांत गवई, नितिन पवार, सुरेश फसाटे, देविदास पवार, नंदु लबडे, संजय कोरडे, रमेश सूर्यवंशी, रामदास पवार, अर्जुन गायके, सूर्यकांत सूर्यवंशी, आशा दातार, प्राजक्ता राजपूत, विद्या अग्निहोत्री, मीरा देशपांडे, सविता निगुले, शिल्पाराणी वाडकर, सुकन्या भोसले, ज्योति काथार, संध्या जाधव, सुनीता पाटिल, रेखा फलके, संध्या रावले, रोहिणी काले, अलका काकडे सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिकों ने हिस्सा लिया।

किरीट सोमय्या के खिलाफ क्रांति चौक में शिकायत दर्ज 

उधर, शिवसेना नेता चन्द्रकांत खैरे के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने क्रांति चौक थाने में भाजपा नेता किरीट सौमय्या के खिलाफ फिरौती वसूलने को लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की शिकायत की। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख नरेन्द्र त्रिवेदी, पूर्व मेयर नंदकुमार घोडेले, उपजिला प्रमुख आनंद तांदुलवाडीकर, शहर प्रमुख विश्वनाथ स्वामी, विधानसभा संगठक राजू वैद्य, गोपाल कुलकर्णी, अशोक पटवर्धन, अनिल जैसवाल, विरभ्रद गादगे आदि उपस्थित थे।