औरंगाबाद

Published: May 14, 2022 03:57 PM IST

MP Imtiaz Jalilविशेष टीम गठित कर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए की जाए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

औरंगाबाद: औरंगाबाद शहर (Aurangabad City) में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए और नाबालिक बच्चों और युवाओं का जीवन बरबाद होने से बचाने के लिए नशे की गोलियों (Drug Pills) की बिक्री, खरीदी करनेवाले और उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सहयोगी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए सीधे शहर के सीपी डॉ. निखिल गुप्ता के मार्गदर्शन में विशेष दल (Special Team) गठित करने की मांग सांसद इम्तियाज जलील (MP Imtiaz Jalil) ने पुलिस कमिश्नर डॉ. निखिल गुप्ता को एक ज्ञापन देकर की।

ज्ञापन में सांसद जलील ने बताया कि शहर के कई नाबालिक लड़के और युवा नशे के दवाईयां और गोलियों में लिप्त होकर कई गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में नशे में ही कई युवकों ने हत्या की घटनाओं को भी अंजाम दिया है। शहर में पिछले कुछ माह से अपराधों का ग्राफ बढ़ने का मुख्य कारण शहर में खुलेआम बिक रही नशे की गोलियां ही हैं। नशाखोरी का आलम बढ़ने से युवा वर्ग गंभीर अपराधों को अंजाम देने से नहीं कतरा रहा है। जिससे आम आदमी में दहशत का माहौल है। 

बड़ी आसानी से मिल रही नशे की गोलियां 

सांसद ने कहा कि शहर के विविध गलियों में दवा बिक्रेताओं की ओर से नशे की गोलियां खुले आम बेची जा रही हैं। इसको लेकर कई खबरें प्रकाशित हो चुकी है। शहर के कई हिस्सों में चोरी-छिपे कुछ लोग बिना डॉक्टरों के चिठ्ठी के नींद के गोलियां बेच रहे हैं। नशे की दवाओं से कई लोगों का जीवन बरबाद हो चुका है, बल्कि कई युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरुरत है। 

सांसद ने पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन

उल्लेखनीय है कि शहर के कई थाना क्षेत्रों में   नशीले पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है और संबंधित थाने के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के पूरी तरह से अवगत होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, यह बहुत ही गंभीर मामला है। मालूम हो कि शहर में संबंधित थाने के कई अधिकारियों व कर्मचारियों के ड्रग डीलरों से आर्थिक संबंधों को लेकर भी चर्चा चल रही है। सीपी डॉ. गुप्ता को सौंपे पत्र में सांसद जलील ने कहा कि इससे आम आदमी में पुलिस की छवि खराब हो रही है।