औरंगाबाद

Published: Dec 06, 2021 09:47 PM IST

Asha Workersआशा सेविकाओं का कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी : प्रदीप जैसवाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद : पिछले दो साल से लोग कोरोना महामारी (Corona Epidemic) का सामना कर रहे है। महामारी काल में आशा सेविकाओं (ASHA workers) ने किया हुआ कार्य काफी प्रशंसा लायक है। कोरोना  काल के  संकट में उससे पीड़ित मरीज को उसके करीबी रिश्तेदार हाथ लगाने से डर रहे थे, उस समय अपने खुद के जान, परिवार की पर्वा किए बिना आशा सेविकाओं ने मरीजों की सेवा की। उनका यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी है। यह प्रतिपादन औरंगाबाद मध्य (Aurangabad Central) के विधायक (MLA) प्रदीप जैसवाल (Pradeep Jaiswal) ने किया।

शिवसेना जिला प्रमुख और विधायक अंबादास दानवे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आशा सेविकाओं को भाउबीज भेंट देने का कार्यक्रम शहर के तापडिया नाटययमंदिर में सोमवार को आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उदघाटन विधायक जैसवाल के हाथों किया गया। उसके बाद अपने विचार में जैसवाल ने यह बात कही। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व नगरसेवक आत्माराव पवार द्वारा किया गया था। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य संगठन क्रेडाई के अध्यक्ष प्रमोद खैरनार, मसिआ के अध्यक्ष नारायण पवार, शिवसेना के पार्टी निरीक्षक देवदत्त कलसेकर प्रमुख रुप से उपस्थित थे। 

शिवसेना सक्षम और कटिबध्द  है

इस अवसर पर अपने विचार में शिवसेना जिला प्रमुख तथा विधायक अंबादास दानवे ने कहा कि आशा सेविकाओं के समक्ष आनेवाली हर समस्याओं को हल करने में शिवसेना सक्षम और कटिबध्द  है। इस अवसर पर 250 आशा सेविकाओं को भाउबीज के रुप में साडियां भेंट दी गई। कार्यक्रम में शिवसेना के पूर्व विधानसभा संगठक राजू वैद्य, उपजिला प्रमुख संतोष जेजुरकर, शहर प्रमुख बालासाहाब थोरात, विश्वनाथ स्वामी, महिला आघाडी की जिला संगठक प्रतिभा जगताप, पूर्व मेयर कला ओझा, सुनीता देव, जयश्री लुंगारे, मिरा देशपांडे, उपशहर प्रमुख दिग्विजय शेरखाने, वामनराव शिंदे, दीपक पवार, गणेश गायकवाड, बापू कवले, पुरुषोत्तम पानपट के अलावा सैकडों शिवसैनिक उपस्थित थे।