भंडारा

Published: Nov 09, 2021 07:57 PM IST

Electricity खेती के लिए केवल आठ घंटे बिजली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file

भंडारा. दीपावली के बाद रबी की फसल बुवाई के काम में तेजी आई है. किसानों कम समय में ज्यादा उत्पादन के सभी तरीकों को उपयोग में ला रहे हैं. अन्नदाताओं ने रबी की फसलें के लिए अपने काम में तेजी तो लाई है, लेकिन बिजली आपूर्ति के घंटे बहुत कम होने के कारण किसान काम नहीं कर पा रहे हैं. सिर्फ आठ घंटे बिजली मिलने से किसान बहुत परेशान हैं.

किसानों का कहना है कि बिजली पानी तो ऐसी वस्तुएं है, जो 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए, लेकिन वैसा न होकर केवल 8 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. भंडारा जिले में कृषि कार्य के लिए पानी की कमी नहीं है, लेकिन अगर बिजली की आपूर्ति ही सम समय के लिए की जा रही हो तो पानी होने का भी कोई मतलब नहीं रह जाता है.

जिले के किसानों ने जिला प्रशासन तथा सरकार से अपील की है कि खेती के लिए अधिकाधिक बिजली आपूर्ति की जाए, ताकि अधिक से अधिक फसलों का उत्पादन हो.