महाराष्ट्र

Published: Nov 08, 2021 04:46 PM IST

Chhat Pooja Guidelinesछठ पूजा के लिए बीएमसी ने लिया ये बड़ा फैसला, दिशा-निर्देशों में भी किया संशोधन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

मुंबई: महाराष्ट्र में छठ पूजा (Chhath Puja), जो सूर्यास्त के समय नदी, समुद्र के किनारे जल में की जाती है। कुछ शर्तों (Conditions) के साथ सरकार ने मंजूरी दी है। मुंबई (Mumbai) में जारी कोरोना (Corona) प्रकोप के चलते मुंबई में छठ पूजा के लिए कुछ हिदायतों के साथ दी गई मंजूरी में संशोधन किया है। बड़ा फैसला लेते हुए बीएमसी ने संशोधित दिशा-निर्देशों में कहा है कि, बीएमसी आर्टिफिशल तालाबों को बनाने और पूजा समाप्त होने के बाद उन्हें भरने की जिम्मेदारी लेगा। इससे पहले बीएमसी ने सभी आयोजकों को इन तालाबों के निर्माण की देखरेख करने और बाद में उन्हें भरने का निर्देश दिया था।

एएनआई के मुताबिक, छठ पूजा के लिए अपने संशोधित दिशा-निर्देशों में बीएमसी ने अधिसूचित किया है कि वह कृत्रिम तालाबों को बनाने और पूजा समाप्त होने के बाद उन्हें भरने की जिम्मेदारी लेगा। इससे पहले बीएमसी ने सभी आयोजकों को कृत्रिम तालाबों के निर्माण की देखरेख करने और बाद में उन्हें भरने का निर्देश दिया था।

बता दें कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है। पूजा के समय भीड़ नहीं बढ़े इसलिए सभी से सतर्कता बरतने की बीएमसी की अपील की है। बीएमसी ने कोरोना पूजा के लिए कुछ पॉइंट रखे हैं जिसके मर्यादा में रह कर पूजन करना होगा। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग, सावधानी के तौर  पर समुद्र किनारे छठ पूजा सामूहिक आयोजन से परहेज जैसी शर्तें शामिल हैं।