महाराष्ट्र

Published: Apr 25, 2022 12:10 AM IST

PoliticsPM मोदी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे CM उद्धव ठाकरे, बुजुर्ग महिला शिवसैनिक से उनके घर पर मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

मुंबई. शिवसेना (Shiv Sena) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) के बीच जारी खींचतान के चलते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने रविवार को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। इस कार्यक्रम में मोदी को पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्रदान किया गया था। ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों ने 80 वर्षीय चंद्रभागा शिंदे से मुलाकात की।

चंद्रभागा एक दिन पहले ही निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करने के बाद चर्चा में आई थीं।

महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह का निमंत्रण पत्र ट्वीट किया, जिसमें उद्धव ठाकरे का नाम नहीं था।

आव्हाड ने ट्वीट किया, “मंगेशकर परिवार ने लता मंगेशकर पुरस्कार समारोह के निमंत्रण पत्र पर मुख्यमंत्री के नाम का जिक्र करने से परहेज किया। उनकी यह भूमिका समझ से बाहर है। मंगेशकर परिवार का यह कृत्य 12 करोड़ मराठी लोगों का अपमान है।” (एजेंसी)