महाराष्ट्र

Published: Apr 20, 2022 02:44 PM IST

Rahul Gandhi Attacks BJPराहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले-नफरत का बुलडोजर रोका जाए, ऊर्जा संयंत्रों को शुरू किया जाए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Twitter

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने दिल्ली (Delhi) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हिंसा (Violence) प्रभावित इलाकों में बुलडोजर चलाए जाने को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से आग्रह किया कि ‘नफरत के बुलडोजर’ को रोका जाए और ऊर्जा संयंत्रों को शुरू किया जाए। 

उन्होंने उस खबर को साझा करते हुए देश में कथित तौर पर कोयले की कमी होने का मुद्दा उठाया जिसमें दावा किया गया है कि ऊर्जा संयंत्रों में कोयले का भंडार कम हो गया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘आठ साल में बड़ी-बड़ी बातें करने का नतीजा है कि सिर्फ आठ दिनों का कोयला भंडार बचा है।”

राहुल गांधी का ट्वीट-

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी, मंदी निकट है। बिजली की कटौती से छोटे उद्योग खत्म हो जाएंगे जिससे और रोजगार जाएंगे। नफरत का बुलडोजर रोकिए, ऊर्जा संयंत्रों को शुरू करिये।”