महाराष्ट्र

Published: Jul 19, 2021 11:59 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र में गिरा कोरोना का ग्राफ! एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक लाख से भी कम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के ग्राफ में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या एक लाख के नीचे आ गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,017 नए मामले सामने आए है, जबकि सिर्फ 66 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,017 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल बढ़कर 62,20,207 हो गई है, जबकि अब तक कुल 1,27,097 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,051 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं और इन सभी को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल यहां 96,375 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि रविवार को राज्य में कोरोना के 9,000 नए मामले सामने आए थे और 180 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।

उधर मुंबई में आज कोरोना के 402 नए मामले आए हैं जो नौ फरवरी के बाद सबसे कम हैं। वहीं 14 और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 15,716 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को लगातार चौथे दिन देश की आर्थिक राजधानी में 500 से कम मामले आए हैं।

मुंबई में कुल मामले 7,31,563 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि दिन में 577 लोगों को संक्रमण से उबरने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 7,07,129 हो गई है। महानगर में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6349 है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 23,481 नमूनों की जांच की गई है और कम मामले कम जांच का नतीजा हो सकते हैं। औसतन रोजाना 30,000 नमूनों की जांच की जा रही थी। आंकड़ों के मुताबिक शहर में 62 इमारतों को सील किया गया है जबकि छह नियंत्रण क्षेत्र हैं।