महाराष्ट्र

Published: Mar 21, 2021 08:57 AM IST

Corona Updatesमहाराष्ट्र में कोरोना ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 27,126 नए मामले, 92 लोगों की गई जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित कुछ राज्यों में कोरोना (Coronavirus Pandemic) ने कोहराम मचाया हुआ है। लगातार कोविड-19 (COVID-19) के मरीज सामने आ रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दरअसल पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 27 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि 92 लोगों की जान चली गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार (State Govt) की चिंता बढ़ा दी है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे भीतर कोरोना के 27 हजार 126 मामले सामने आए हैं। जबकि 92 लोगों की मौत हुई है। सूबे में नए मरीजों की संख्या सामने आने के बाद पॉजिटिव मामले बढ़कर 24 लाख 49 हजार के पार चले गए हैं। जबकि इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 53 हजार 300 लोगों की मौत हुई है। 

वहीं राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में मौजूदा समय में कोरोना के 1,91,006 एक्टिव केस हैं। सूबे में डेथ रेट की बात करें तो वह 2.18 फीसदी है। वैसे राज्य में सबसे अधिक कोरोना के मामले पुणे से सामने आए हैं। यहां कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 38 हजार 803 है। दुसरे नंबर पर मुंबई का नंबर आता है जहां 20,019 कोरोना के सक्रिय मरीज है।