महाराष्ट्र

Published: Dec 28, 2022 05:35 PM IST

Anil Deshmukhमहाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मुंबई की आर्थर रोड जेल से हुए रिहा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo: @ANI/ Twitter

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख बुधवार को मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए हैं। इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए आर्थर रोड जेल के बाहर इकट्ठे हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के जयकारे लगाए। पूर्व मंत्री नवंबर 2021 से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से जेल में हैं।

इससे पहले, बम्बई उच्च न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें जमानत देने संबंधी अपने आदेश पर रोक लगाने से मंगलवार को इनकार कर दिया था। 

उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता देशमुख (73) नवंबर 2021 से जेल में थे, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें एक कथित धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। अजित पवार सहित राकांपा के वरिष्ठ नेताओं ने जेल के बाहर उनका स्वागत किया। देशमुख ने कहा, ‘‘मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मुझे एक झूठे मामले में फंसाया गया है।” 

न्यायमूर्ति एम. एस. कार्णिक ने राकांपा नेता को 12 दिसंबर को जमानत दी थी, लेकिन सीबीआई ने इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने के लिए समय मांगा था और अदालत ने आदेश पर 10 दिन के लिए रोक लगा दी थी। जांच एजेंसी ने न्यायालय का रुख किया, लेकिन उसकी अपील पर जनवरी 2023 में ही सुनवाई हो सकेगी, क्योंकि अदालत में शीतकालीन अवकाश है। उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह सीबीआई के अनुरोध पर जमानत आदेश पर रोक को 27 दिसंबर तक बढ़ा दिया था। 

जांच एजेंसी ने मंगलवार को एक बार और रोक बढ़ाने का अनुरोध किया था। देशमुख के वकील अनिकेत निकम और इंद्रपाल सिंह ने दावा किया था कि सीबीआई उच्च न्यायालय के पहले के आदेश को विफल करने का प्रयास कर रही है, जिसने कहा था कि किसी भी परिस्थिति में जमानत आदेश पर रोक नहीं बढ़ाई जाएगी। (भाषा इनपुट के साथ)