महाराष्ट्र

Published: Aug 02, 2021 10:28 PM IST

Mumbai Unlock Updateमुंबई के लिए खुशखबर! BMC ने गैर-जरूरी दुकानों को रात 10 बजे तक शुरू रखने की दी अनुमति

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में गिरवाट आने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार (Udhav Thackeray Government) ने कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की चेन तोड़ने के लिए 11 जिलों में ‘ब्रेक द चेन’ (Break the Chain) का आर्डर जारी किया है। साथ ही कई जिलों में प्रतिबंधों में ढील दी गई। वहीं इस बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शहर में गैर-जरूरी दुकानों को रात 10 बजे तक शुरू रखने की अनुमति दी है।

बीएमसी ने शहर के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए। जिसके अनुसार गैर-जरूरी दुकानों को हर दिन रात 10 बजे तक शुरू रखने की अनुमति दी गई है।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य के कोल्हापुर, सांगली, सतारा, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, अहमदनगर, बीड, रायगढ़, पालघर और पुणे जो अनलॉक लेवल 3 में आते हैं। इसी के साथ जारी की गई अधिसूचना ने में यह भी बताया गया कि मुंबई, मुंबई उपनगरीय और ठाणे जिले में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा।

उक्त 14 जिलों के अलावा अन्य सभी जिलों में लागू होंगे यह दिशानिर्देश: