महाराष्ट्र

Published: Dec 05, 2020 10:08 PM IST

महाविकास अघाड़ी सरकार स्थिर सरकार चाहते हैं तो कांग्रेस नेतृत्व पर टिप्पणी करना बंद करें - यशोमति ठाकुर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. महाराष्ट्र कांग्रेस की एक नेता ने शनिवार को कहा कि शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के घटक दल यदि राज्य में स्थिर सरकार चाहते हैं तो उन्हें कांग्रेस नेतृत्व पर टिप्पणी करना बंद कर देना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर का बयान राकांपा अध्यक्ष शरद पवार द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कथित तौर पर टिप्पणी किये जाने की खबर के एक दिन बाद आया है।

ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘‘सभी को गठबंधन के मूलभूत नियमों का पालन करना चाहिए। एमपीसीसी की कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैं एमवीए के सहयोगियों से अपील करुंगी कि यदि आप महाराष्ट्र में स्थिर सरकार चाहते हैं तो कांग्रेस नेतृत्व पर टिप्पणी करना बंद कीजिए।” उन्होंने कहा, ‘‘हमारा नेतृत्व बहुत मजबूत और स्थिर है।

एमवीए का गठन लोकतांत्रिक मूल्यों में हमारे पुरजोर विश्वास का परिणाम है।” उद्धव ठाकरे नीत एमवीए सरकार में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस साझेदार हैं। उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद हाथ मिला लिया था। खबरों के अनुसार पवार ने एक मराठी अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा था कि राहुल गांधी में निरंतरता की कमी नजर आती है। उन्होंने कहा था, ‘‘यहां कुछ सवाल हैं। निरंतरता कम नजर आती है।”