महाराष्ट्र

Published: Nov 18, 2020 09:44 PM IST

चव्हाण नोटिस कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को आयकर विभाग का नोटिस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को एक नोटिस भेजा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को स्वयं इसकी जानकारी दी और कहा कि वह जल्द ही औपचारिक रूप से इसका जवाब देंगे। चव्हाण ने नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘मोदी सरकार ने आयकर विभाग के जरिये मुझे नोटिस भेजा है। मेरा मानना है कि इसी तरह का नोटिस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष पवार साहेब (शरद पवार) को भी भेजा गया था।”

उन्होंने कहा कि इस तरह के नोटिस विपक्षी नेताओं को भेजे जा रहे हैं। चव्हाण ने कहा, ‘‘मुझे भाजपा नेताओं को इसी तरह के नोटिस भेजने की जानकारी नहीं है, मुझे नोटिस भेजा गया है और मैं औपचारिक रूप से इसका जवाब दूंगा।” उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने चुनाव आयोग में दिए उनके चुनावी हलफनामे के आधार पर गत सितंबर में शरद पवार को नोटिस भेजा था। (एजेंसी)