जलगांव

Published: Oct 11, 2021 06:46 PM IST

Dhulia Crimeरिक्शा में पकड़ा गया 4 लाख का गांजा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

धुलिया. जिले (District) में अवैध कारोबारियों (Illegal Traders) के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) और पुलिस उप महानिरीक्षक की विशेष टीमें कड़ी कार्यवाही कर रही हैं। शहर के चालीसगांव रोड इलाके में आज सुबह एक रिक्शा में अवैध रूप से भांग ले जाते समय दस्ते ने तीन लोगों को दबोच लिया। जहां टीम ने 4 लाख 800 रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया।

चालीसगांव रोड थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 2.35 बजे विशेष पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. शेखर के दस्ते और चालीसगांव रोड पुलिस के एक संयुक्त दस्ते ने जाल बिछाया। संदिग्ध रिक्शा (MH 05 BG-4218) को मुंबई-आगरा हाईवे पर सर्विस रोड के पास द्वारका लॉज के पास पकड़ा गया। इस रिक्शे में गांजा पाया गया। यहां से मोइनुद्दीन शाह सत्तार शाह (29) उसका साथी राहुल बापू कुंवर (29) और बंसीलाल रमेश गोसावी (26) इन तीनों को पकड़ा। राजू शेख हसन शेख और अलीम शाह सत्तार शाह यह दोनों संदिग्ध मौके से फरार हो गए। उन्हें अवैध वित्तीय लाभ के लिए भांग की तस्करी करते हुए पाया गया था।

3 लाख 15,800 रुपये की कुल 60 किलो भांग, 80,000 रुपये का एक रिक्शा, 5,000 रुपये का एक मोबाइल फोन इस प्रकार कुल 4 लाख 800 रुपये का माल जब्त किया गया है। विशेष दस्ते के हेड कांस्टेबल रामचंद्र बोरसे ने उक्त पांच लोगों के खिलाफ चालीसगांव रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 1985 एक्ट की धारा 20 और 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप पाटिल द्वारा की जा रही है। विशेष निरीक्षक हेमंत पाटिल, पुलिस निरीक्षक बापू रोहम, सह. पुलिस निरीक्षक सचिन जाधव, एएसआई बशीर गुलाब तड़वी, पुलिस नाईक नितिन सपकाले, प्रमोद मंडलिक, मनोज दुसाने, हेड कांस्टेबल रामचंद्र बोरसे, सुरेश टोंगरे ने यह कार्यवाही की है।