जलगांव

Published: Jan 07, 2021 02:26 PM IST

मुआवजा94 प्रतिशत किसानों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा आवंटित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव. गत वर्ष जून जुलाई में हुई बेमौसम बरसात (Unseasonal rain) में अतिवृष्टि (excess rain) के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं। आघाड़ी सरकार (Aghadi Government) से किसानों (Farmers) ने राहत देने आर्थिक मुआवजा (Financial compensation) प्रदान करने की गुहार लगाई थी।

जलगांव ज़िले में सरकार ने किसानों को 18 करोड़ 80 लाख 10 हजार रुपये की आर्थिक मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी। जिले के 94 प्रतिशत किसानों के बैंक खातों में यह धन राशि जमा करा दी गई है। इसकी जानकारी प्रशासकीय सूत्रों ने दी है।

जिले में जून से अक्टूबर 2020 तक भारी बारिश ने कृषि फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचाया था। किसान के मुंह में आया फसलों को निवाला बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गया था। किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई थीं, जिसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा था और सरकार से मुआवजा राशि दिलाने की मांग की गई थी।

परिणामस्वरूप, राज्य सरकार ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए दीवाली से पहले विशेष वित्तीय सहायता की घोषणा की थी। आघाड़ी सरकार ने एजेंसियों को सहायता राशि सीधे किसानों के खातों में जमा करने के लिए निर्देशित किया था। जिसके अनुसार जलगांव जिले के लिए 18 करोड़ 80 लाख 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन को सहायता प्राप्त होते ही प्रशासन ने तुरंत बीडीएस के माध्यम से तहसीलदार के खाते में राशि जमा की है।

डीएम ने तहसीलदारों को भी किसानों के खाते में राशि जमा करने के आदेश दिए। इस हिसाब से जिले में 41 हजार 898 किसानों के खातों में 17 करोड़ 60 लाख 90 हजार 195 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जलगांव जिले के 94 प्रतिशत किसानों को मुआवजा वितरित किया गया।

तालुका अनुसार देखें जो भुसावल, बोदवड, मुक्ताईनगर और चोपड़ा आदि तालुका में किसानों को 100 फीसदी मुआवजा दिया गया है। वहीं जलगांव तालुका 92.63, जामनेर 99.93 एरंडोल 86.85, धरणगांव 90.28, पारोला 98.33, यावल 95.88, रावेर 89.83, अमलनेर 96.26, पाचोरा 86.87, भडगांव 99.98 और  चालीसगांव तहसील में  97.40 प्रतिशत हर्जाने का भुगतान किया गया है।