Indian railway
File PIC

Loading

नई दिल्ली: काफी दिनों से यह खबरें आ रहीं थीं कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 22 मार्च 2020 के बाद जिन ट्रेनों का परिचालन बंद (Operational Shutdown) कर दिया था उन्हें 6 जनवरी 2021 से फिर चालू किया गया है। इसी खबर को पूरी तरह खारिज (Dismissed) करते हुए ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ (PIB Fact Check) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके ट्रेनों के संचालन वाली खबर का खंडन किया है। 

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया है, “एक खबर मे दावा किया गया है कि भारतीय रेल ने 22 मार्च 2020 के बाद जिन ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था उन्हें 6 जनवरी 2021 से दोबारा चालू किया जा रहा है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। भारतीय रेलवे ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।” 

इससे पूर्व भी रेलवे से जुड़ी ऐसी कई खबरें मीडिया के एक वर्ग में बहुत फैलाई जा रही थीं। जिसका भारतीय रेलवे ने खंडन किया और जानकारी दी कि ऐसा कोई भी आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है एवं यह खबरें फर्जी हैं। इससे पहले जो गलत खबर वायरल हुई  थी वह यात्री किराए में बढ़ोत्तरी (Increase in Passenger Fares) को लेकर थी।