जलगांव

Published: Feb 08, 2023 03:59 PM IST

Gang Arrested पिंपलनेर पुलिस की कार्रवाई, इलाके के शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पिंपलनेर : शहर में कई घरों में सेंध (Burglary) लगाकर चोरी करने वाली गैंग (Gang) को पिंपलनेर पुलिस (Pimplner Police) ने हिरासत (Custody) में ले लिया। सोने चांदी के गहनों, नकदी और मोबाइल मिलाकर उनके पर से कुल 71,500 रुपए का सामान जब्त किया गया है। 

शहर के राजेसंभाजी नगर में रहने वाले जयेश देवरे के घर में 15 सितंबर को चोरी हुई थी, इसी प्रकार बालाजी नगर में संदीप शिंदे के घर का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी कर लिया गया था। पिंपलनेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सभी चोरियों के जिम्मेदार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भादवि कलम 457, 380 के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है। 

पुलिस दिन-रात कर रही थी पेट्रोलिंग 

पिंपलनेर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में सेंधमारी करने वाली टोली ने कई दिनों से शहर में दहशत फैला रखी थी। यह टोली बंद घरों को निशाना बना कर उनके ताले तोड़कर घर में दाखिल होती और लूटपाट मचाती थी। मामला हद से बढ़ जाने के बाद धूलिया पुलिस अधीक्षक संजय, अपर पुलिस अधिक्षक किशोर काले ने जल्द पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की बैठक लेकर विशेष जांच टीम तैयार की थी। शहर में दिन-रात पेट्रोलिंग सख्त कर दी गई थी। टीम को मिली गुप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने अपराधियों राजुभाई पवार (घोडयामाळ इंदिरानगर), विवेक बच्छाव (19) इंदिरानगर, प्रथम नगरकर (18), नानाचौक निवासी के साथ 2 नाबालिक बच्चों को भी गिरफ्तार किया। सभी ने अपना अपराध कबूल करते हुए की गई चोरियों की जानकारी देते हुए खुलासा किया। सभी अपराधिकयों को पुलिस हिरासत में रखा गया है। 

इन पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई की

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संजय बारकूंड अपर पुलिस अधीक्षक किशोर काळे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदिप मेराले के मार्गदर्शन में सहा. पुलिस निरीक्षक सचिन सालुंखे, अशोक पवार, पोहेकां कांतिलाल अहिरे, नायक प्रकाश मालचे, कां. विजय पाटील, हेमंत पाटोले, प्रदिप ठाकरे, पंकज वाघ, दावल सैदाणे, नरेंद्र परदेशी, रविद्र सूर्यवंशी की टीम ने की है।